गाजीपुर के जमानियां के स्थानीय हेतिमपुर गांव स्थित एस0एस0 देव पब्लिक स्कूल में त्रिदिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार जमानियां अवनीश कुमार ने फीता काटकर एवं मशाल प्रज्वलित करके उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में उप नि0 अरविन्द कुमार ने अपने हमराहियो के साथ उपस्थित होकर छात्रों का उत्सावर्धन किया। प्रथम दिवस के प्रतियोगिता का शुभारम्भ पिटी डांस एवं फ्लैग मार्च से हुआ। सभी बच्चो एवं अथितियों ने करतल ध्वनी से उत्सावर्धन किया। प्राइमरी कक्षा के छात्रों का लकी सर्किल, बिस्किट रेस एवं बैलून रेस तथा माध्यमिक कक्षा के छात्रों का रनिंग रेस प्रथम दिवस पर आयोजित किया गया। नायब तहसीलदार अवनीश कुमार ने बताया कि उपरोक्त बिन्दुओं के निर्माण एवं सजावट को ध्यान में रखते हुए सामग्री की सूची बना लेनी चाहिए तथा व्यवस्थापकों को प्रतियोगिता के स्तर पर आर्थिक स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए। सुविधाओं को जुटाकर समारोह को अधिक से अधिक उत्साहवर्द्धक एवं आकर्षक बनाना चाहिये। इस कार्य में विशेष तकनीकी अनुभवी व्यक्तियों का सहयोग लेना अति आवश्यक है। बताया जाता है। की क्षेत्र के हेतिमपुर एस0एस0 देव पालिक के प्रांगण में बुधवार को खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में खिलाड़ियों द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत नायब तहसीलदार अवनीश कुमार का आयोजन कर के किया जाता है। इस दौरान स्कूल प्रबंधक सुबास चंद्र कुशवाहा ने कहा कि यह एक ऐसी तकनीकी कार्य प्रणाली है। जिसमें प्रत्येक दल अपने निश्चित पथ पर चलकर वृन्द वाद्य (बैण्ड) की धुन पर कदम से कदम मिलाता हुआ सलामी मंच के सामने से गुजरता है। तथा आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये प्रयाण-पथ एक दिन पूर्व चिह्न्ति कर देना निश्चित है। उन्होंने भाग लेने वाले दल के प्रभारी के साथ प्रत्येक कम से कम 10 खिलाड़ी बुलाकर पूर्वाभ्यास (रिहर्सल) करा देना चाहिये। उक्त मौके पर स्कूल के अध्यापिकाएं, अध्यापक के साथ रविकांत सिंह आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।