जमानिया। कोतवाली क्षेत्र के देवढी गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पास से सोमवार की सुबह करीब 9 बजे पुलिस ने 45 पाउच देसी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया।
प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव ने बताया कि पुलिस क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं अपराध पर रोक लगाने के लिए संदिग्ध वाहन एवं व्यक्ति की चेकिंग कर रही थी। इसी बची मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक देसी शराब लेकर बिहार जा रहा है। जिस पर उपनिरीक्षक ओमप्रकाश यादव ने पुलिसकर्मियों के साथ युवक को गिरफ्तार कर लिया और कोतवाली ले आए। तलाशी के दौरान उसके पास से 45 पाउच देसी शराब मिला है। बताया कि पकड़ा गया युवक शिवम कुमार‚ बिहार प्रांत के अरवल जनपद अंतर्गत किजंर थाना क्षेत्र के गनियारी गांव का रहने वाला है। जो शराब ले बिहार जा रहा था। जिसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।