गाजीपुर। करीमुद्दीनपुर थाना पुलिस ने पच्चीस हजार रुपये के इनामियां वांछित अभियुक्त श्रीधर वर्मा पुत्र नन्दलाल वर्मा निवासी ग्राम करीमुद्दीनपुर थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर को काली माता मन्दिर करीमुद्दीनपुर से रविवार समय करीब 09.22 बजे गिरफ्तार कर लिया। उस पर चार अपराधिक मामले दर्ज हैं। पूछताछ में अभियुक्त श्रीधर वर्मा ने बताया कि वह आरओ प्लाण्ट चलाता है। घटना से दो दिन पूर्व रात्रि में पानी पहुँचाने के दौरान रास्ते में मृतक के भाई /मुकदमा वादी अमित कुमार राय को आरओ पानी लदी मोटर साईकिल सट जाने से दोनों के बीच में विवाद हुआ था। उसी विवाद को लेकर गत अठारह जुलाई को शाम छह बजे अभियुक्त श्रीधर वर्मा मृतक ज्ञानेन्द्र राय के घर पहुंचा और पुनः वाद विवाद होने पर उसने अपनी अवैध पिस्टल से गोली मार दिया जिससे ज्ञानेन्द्र राय घायल हो गया और अभियुक्त श्रीधर वर्मा मौके से पिस्टल लेकर फरार हो गया था। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके आरओ प्लाण्ट की दुकान स्टेशन रोड करीमुद्दीनपुर से घटना में प्रयुक्त.32 बोर पिस्टल भी बरामद कर लिया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय के सुपुर्द किया गया।