![4774](https://news.zamania.in/wp-content/uploads/2025/02/4774-1024x632.jpeg)
गाजीपुर। थाना मरदह पुलिस ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, संजय यादव पुत्र स्व. सत्यदेव यादव, निवासी ग्राम जुझारपुर, थाना मरदह ने अपनी फेसबुक आईडी से प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी पोस्ट की थी।
आरोपी ने पोस्ट में “किन्नर अखाड़े का आदमी परिधान मंत्री बनेगा तो होगा क्या?” लिखकर आम जनमानस की भावनाओं को आहत किया, जिसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस मामले में थाना मरदह में मुकदमा दर्ज किया गया।
गिरफ्तारी की जानकारी
गिरफ्तारी स्थल: जुझारपुर रोड, थाना मरदह‚ गिरफ्तार आरोपी: संजय यादव पुत्र स्व. सत्यदेव यादव।
गिरफ्तार करने वाली टीम
उपनिरीक्षक डॉ. सत्येंद्र कुमार यादव मय पुलिस टीम, थाना मरदह, जनपद गाजीपुर‚ पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है और सोशल मीडिया पर भड़काऊ या आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी से बचें, अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी।