![78 (8)](https://news.zamania.in/wp-content/uploads/2025/02/78-8-1024x611.jpeg)
गाजीपुर। थाना दुल्लहपुर पुलिस ने हिंदू धर्म और महाकुंभ स्नान पर्व पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी बृजेश बौद्ध उर्फ बृजेश भारती (@brijeshbharti007) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर महाकुंभ को लेकर अभद्र एवं आपत्तिजनक पोस्ट साझा की थी, जिसमें महाकुंभ को “पाप धुलाई केंद्र” बताते हुए आपत्तिजनक बातें लिखी थीं।
सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल होने के बाद धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में थाना दुल्लहपुर में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बृजेश भारती पुत्र अवधेश राम, निवासी चकमलूक, थाना दुल्लहपुर, जनपद गाजीपुर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
उपनिरीक्षक रवि प्रताप यादव मय पुलिस टीम, थाना दुल्लहपुर, जनपद गाजीपुर। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी के खिलाफ नियमित कानूनी प्रक्रिया अपनाई जा रही है। प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली सामग्री पोस्ट करने से बचें, अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी।