गाजीपुर।श्रीमान् पुलिस अधीक्षक गाजीपुर महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी भुडकुड़ा के निकट पर्यवेक्षण में थाना नन्दगंज पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग के दौरान शम्मे गौसिया मेडिकल कालेज सहेड़ी के गेट के पास से एक अभियुक्त मुनीब बिन्द पुत्र शिवलोचन बिन्द निवासी ग्राम कुसुम्हीकलाँ थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर उम्र करीब 39 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से एक प्लास्टिक की पीपीया में लगभग 20 लीटर कच्ची देशी शराब बरामद हुआ। जिसके सम्बन्ध में थाना नन्दगंज पर मु0अ0सं0 61/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 श्री दया शंकर सिंह ,उ0नि0 श्री जयप्रकाश सिंह,आरक्षी विपिन नायक मौजूद रहे।