जमानिया। कोतवाली क्षेत्र के भैदपुर गांव के रहने वाले मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के एक सक्रिय तस्कर को एएनटीएफ ऑपरेशनल युनिट वाराणसी तथा थाना एएनटीएफ गाजीपुर द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
वही मौके पर टीम ने उसके पास से 260 ग्राम अवैध हेरोईन (भूरे रंग का पाउडर) बरामद किया है। जिसकी अनुमानित अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग 65 लाख रुपये बताई जा रही है। उसके पास से 1020 नगदी भी बरामद किया गया है।
पुलिस महानिरीक्षक एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स मुख्यालय लखनऊ के आदेश पर पुलिस अधीक्षक(ऑ0) एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स मुख्यालय लखनऊ और पुलिस उपाधीक्षक युनिट वाराणसी के निर्देशन में मादक पदार्थ के अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एएनटीएफ ऑपरेशनल यूनिट वाराणसी और थाना एएनटीएफ गाजीपुर टीम द्वारा मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के एक सक्रिय सदस्य को पकड़ने में सफलता हासिल हुई। टीम ने मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के सक्रिय तस्कर को जनपद चंदौली के धानापुर थाना अंतर्गत मननीपट्टी नहर पुलिया गुरैनी पंप कैनाल मार्ग स्थित एक बिजली के पोल के पास से गिरफ्तार किया है। उसके पास से तलाशी के दौरान 260 ग्राम अवैध हेरोइन (भूरा रंग पाउडर) बरामद किया गया है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय मूल्य करीब 65 लाख बताई जा रही है। वही उसके पास से करीब एक हजार 20 रुपये नगदी भी बरामद हुआ है। पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्त शिवमुनी यादव निवासी भैदपुर‚ थाना स्थानीय ने अपना जुर्म कबूल किया और पुलिस को बताया कि गैर प्रांत बिहार‚ झारखंड से अंजान व्यक्ति से लाकर घर पर ही छोटी–छोटी पुड़िया बनाकर आस पास के जनपदों एवं गांवों में बेचता था। यह कार्य वह अधिक धन कमाने की लालच में कई वर्षो से कर रहा था। अभियुक्त के विरुद्ध थाना धानापुर जनपद चंदौली में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार करते वाली टीम में उ0नि० सुरेश गिरि थाना एएनटीएफ गाजीपुर‚ हे०का0 सुनील कुमार त्रिपाठी एएनटीएफ यूनिट वाराणसी‚ हेका0 इन्द्रजीत कुमार एएनटीएफ यूनिट वाराणसी‚ हे0का0 आनन्द कुमार तिवारी एएनटीएफ यूनिट वाराणसी‚ का0 शक्तिधर पाण्डेय एएनटीएफ यूनिट वाराणसी‚ का0 अमित कुमार चौरसिया थाना एएनटीएफ गाजीपुर आदि रहे।