गाजीपुर। जिले में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नाबालिग लड़की के अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी को पुलिसि ने गिरफ्तार किया है।
29 अगस्त 2024 को वाजिदपुर, थाना नोनहरा की एक नाबालिग लड़की का राजकीय महिला महाविद्यालय आमघाट से अपहरण हुआ था। इस संबंध में थाना कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जांच के दौरान, पुलिस ने 13 जनवरी 2025 को रेलवे स्टेशन गाजीपुर के पास से आरोपी अजय दास निवासी 19 दस्ती लेन, थाना सेरामपुर, जनपद हुगली, पश्चिम बंगाल) को गिरफ्तार किया। साक्ष्यों के आधार पर मामले में पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं की बढ़ोतरी की गई है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। नाबालिग पीड़िताओं की सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करने के लिए पुलिस तत्पर है।