गाजीपुर। थाना नगसर हाल्ट पुलिस द्वारा वारण्टी की सफल गिरफ्तारी की गई श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गाजीपुर द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी जमानिया के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद मय हमराहियान के थाना हाजा से प्रस्थान कर देखभाल क्षेत्र व वान्छित / वारण्टी की गिरफ्तारी के क्रम में क्षेत्र भ्रमण करता हुआ ग्राम पियजुआ पहुँचा तो *फौ0मु0नं0 658/23 धारा 323/504/506 भादवि* बनाम कलाम अहमद पुत्र मीर मन्ना अहदम निवासी ग्राम पियजुआ थाना नगसरहाल्ट जनपद गाजीपुर अपने घर पर मौजूद मिला। जिसे हमराही कर्मचारीगण की मदद से NBW वारण्ट दिखाकर कारण बताते हुए करीब 05.30 बजे गिरफ्तार कर थाना लाकर दाखिल किया गया। गिरफ्तारी की सूचना मौके पर उसकी पत्नी नूसरत बेगम को दिया गया। अभियुक्त को सम्बन्धित न्यायालय रवाना कर दिया गया ।