हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए प्रशासन सख्त

गाजीपुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 को नकलविहीन एवं सुचितापूर्ण संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, महुआबाग में बैठक एवं प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक दो पालियों में आयोजित होगी। इसमें हाईस्कूल के 67,348 और इंटरमीडिएट के 77,024 परीक्षार्थी, कुल 1,44,372 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। जनपद में 196 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां नकल रोकने के लिए 09 जोनल मजिस्ट्रेट, 32 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 196 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 07 सचल दल, 07 रात्रि सचल दल, 196 केंद्र व्यवस्थापक एवं वाह्य केंद्र व्यवस्थापक तैनात किए गए हैं।
परीक्षा की सुरक्षा व्यवस्था
प्रश्नपत्रों की सुरक्षा
- सभी प्रश्नपत्र पुलिस अभिरक्षा में सुरक्षित स्थान पर सीसीटीवी निगरानी में रखे जाएंगे।
- परीक्षा केंद्रों पर डबल लॉक स्टील/लोहे की अलमारी में प्रश्नपत्रों को सील बंद रखा जाएगा।
- प्रश्नपत्र खोलने की प्रक्रिया स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक एवं वाह्य केंद्र व्यवस्थापक की मौजूदगी में होगी।
सख्त निगरानी और कार्रवाई
- फ्लाइंग स्क्वायड टीम परीक्षा के दौरान लगातार निरीक्षण करती रहेगी।
- परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी, जिसकी मॉनिटरिंग राजकीय सिटी इंटर कॉलेज में स्थापित कंट्रोल रूम (नं. 9532663497) से होगी।
- इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे।
- नकल पाए जाने पर नए एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई होगी।
पुलिस अधीक्षक का निर्देश
पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने कहा कि किसी भी परीक्षा केंद्र पर अप्रिय घटना की आशंका होने पर तुरंत पुलिस बल को सूचित किया जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए पूरी सतर्कता बरती जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि/रा) दिनेश कुमार, एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र प्रसाद, डिप्टी कलेक्टर आशुतोष कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक भाष्कर मिश्रा सहित सभी स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक, वाह्य केंद्र व्यवस्थापक एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।