जमानिया। तहसील में शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने सेवराई तहसील में अधिवक्ता के साथ बदसलूकी और हाथापाई के विरोध में नारेबाजी की और उपजिलाधिकारी को पत्रक सौंपा।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश सिंह यादव ने कहा कि सेवराई तहसील में दो लेखपाल आशुतोष यादव व मृत्युंजय राय द्वारा अधिवक्ता उपेन्द्र उपाध्याय के साथ बदसलूकी और हाथापाई की गई। जिस पर बार एसोसिएशन सेवराई का समर्थन स्थानीय बार एसोसिएशन कर रहा है। जिस कारण से शुक्रवार को एक दिन सांकेतिक न्यायिक बहिष्कार का प्रस्ताव पारित किया गया है। उन्होंने उच्चाधिकारी से मांग की कि घटना की किसी निष्पक्ष अधिकारी से जांच करा कर दोषी लेखपाल द्वय के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने‚ बैठने से लिए सेवराई तहसील में हाल निर्माण‚ पेयजल‚ शौचालय आदि की व्यवस्था करने आदि से संबंधित मांग पत्र उपजिलाधिकारी को सौंपा। जिस पर उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार ने आश्वासन दिया कि उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर सचिव कमल कांत राय, पूर्व अध्यक्ष गोरखनाथ सिंह यादव, उदय नारायण सिंह, सुरेंद्र प्रसाद, अशोक कुमार, पंकज तिवारी, फैसल होदा , मेराज हसन, घनश्याम सिंह, सुनील कुमार, रवि प्रकाश, दिग्विजय तिवारी, जयप्रकाश, काजी शकील, नरेंद्र राय, अमरनाथ राम, बृजेश कुशवाहा व समस्त अधिवक्तागण उपस्थित रहे।