अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यो का 3 अप्रैल तक बहिष्कार करने का लिया निर्णय

अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यो का 3 अप्रैल तक बहिष्कार करने का लिया निर्णय

जमानियां। तहसील स्थित बार सभागार में बुधवार को बार एसोसिएशन कि आपात बैठक आहुत की गयी। जिसमें एसडीएम के तानाशाह रवैया पर चर्चा की गयी और सर्वसम्मति से न्यायिक कार्य का 3 अप्रैल तक बहिष्कार करने का निर्णय लिया।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे बार के अध्यक्ष गोरख नाथ सिंह ने कहा कि एसडीएम तानाशाह पूर्ण रवैया अपना रहे है और उनके कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हो रहा है। जिससे क्षुब्ध हो कर 3 अप्रैल तक उपजिलाधिकारी न्यायालय के न्यायिक कार्यो का बहिष्कार किया जायेगा। जिस पर सर्वसम्मति से सभी अधिवक्ताओं ने समर्थन किया। उन्होंने कहा कि 5 अप्रैल को पुनः बैठक कर अग्रीम रणनिति पर विचार किया जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता काशीनाथ राय‚ संजय दूबे‚ कमल कान्त राय‚ अमर नाथ‚ बृजेश कुमार सिंह‚ धनश्याम कुशवहा‚ सुरेन्द्र प्रसाद‚ अंगद सिंह कुशवाहा‚ काजी शकील‚ नरेन्द्र‚ पंकज तिवारी आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन बार के सचिव रामजी राम ने किया।