अधिवक्ताओं ने व्यक्त की शोक संवेदना

अधिवक्ताओं ने व्यक्त की शोक संवेदना

जमानियां। बार एसोसिएशन सभागार में शुक्रवार को शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें आतंकवादियों द्वारा काबुल एयरपोर्ट के पास हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में मृत लोगों को श्रद्धांजलि दी गई और शोक संवेदना व्यक्त किया गया।

अध्यक्षता कर रहे बार के अध्यक्ष गोरख नाथ सिंह ने कहा कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में गुरुवार को एयरपोर्ट के बाहर हुए आतंकी हमले का हम सभी अधिवक्ता निंदा करते है और हमले में मारे गये लोगों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते है। जिसके बाद सभी अधिवक्ताओं ने एक एक कर अपना विचार व्यक्त किया और सभा के आखिर में दो मिनट का मौन रख मृत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई। शोक सभा में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेगे। इस अवसर पर काशीनाथ राय‚ उदय नारायण सिंह‚ काजी शकील‚ सुरेन्द्र प्रसाद‚ फैसल होदा‚ रवि प्रकाश‚ ‚ दीनदयाल उपाध्याय‚ कमल कांत राय‚ मोहम्मद इमरान‚ अशोक कुमार गुप्ता आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।