धान की सीधी बुआई हेतु कृषि विभाग ने किसानों को किया जागरुक

धान की सीधी बुआई हेतु कृषि विभाग ने किसानों को किया जागरुक

जमानियाँ। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना अन्तर्गत क्षेत्र के ग्राम देवैथा में मंगलवार को कृषि विभाग द्वारा बैठक कर किसानों को धान की सीधी बुआई हेतु जागरुक किया गया।

किसानों को जागरुक करते हुए सहायक विकास अधिकारी कृषि सुरेश सिंह यादव ने कहा कि धान की सीधी बुआई में धान का बीज 10 किलो प्रति वीघा व ढैचा बीज 5 किलो प्रति वीघा लगता है। बुआई के बाद खर-पतवार न हो इसके लिए पेन्डीमिथलीन दवा का छिड़काव कृषि विभाग मशीन देकर करवायेगा। इस विद्यी में पानी की कम आवश्यकता होती है तथा लागत के साथ साथ मजदूरों की कम आवश्यकता पड़ती है। धान की सीधी बुवाई में मिट्टी की बार-बार जुताई नहीं करनी पड़ती। जिससे सूक्ष्मजीवों को लाभ पहुंचता है। डॉ भास्कर एवं दीपक सिंह द्वारा फसल प्रवन्धन एवं खरपतवार नियंत्रण के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। उक्त मौके पर प्रधान गयासुद्दीन खाँ, अबुल हसन खाँ, माजिद खाँ, इमरान खाँ, वसिम खाँ, जावेद खाँ, अरविन्द सिंह, शाहजहाँ खॉ आदि लोग मौजूद रहे।