जमानियां। स्थानीय तहसील क्षेत्र के कई गांवों में पशुओं की बिमारी खुरपका व मुंहपका तेजी से फैल रहा है। जिससे पशुपालक परेशान हो गये है। सूचना मिलते ही पशुपालन विभाग सक्रिय हो गया तथा गांव में कैंप लगाकर व भ्रमण कर पशुओं की स्थिति को जाना।
क्षेत्र के पचोखर‚ फुल्ली‚ आलमगंज‚ रसुलपुर‚ शेरपुर‚ शाहपुर आदि गांव के पशुओं में बीमारी फैलने की सूचना मिलते ही पशुपालन विभाग की टीम आनन फानन में गॉव में पहुँच कर इलाज किया तथा आवश्यक दवा दिया तथा पहुंची और पशुओं की जांच कर दवा का वितरण किया। वही क्षेत्र में बड़ी संख्या में पशुओं में बीमारी पाये जाने के कारण शेरपुर गांव में कैंप भी लगाया गया। इस संबंध में पशु चिकित्साधिकारी डॉ संतोष कुमार ने बताया कि क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जांच की गई जहां खुरपका व मुंहपका रोग के पशु नहीं पाये गये है लेकिन उससे मिलती जुलती बीमारी फुट राॅट नाम की बीमारी से पशु ग्रसित मिले है। समय से जानकारी हो जाने के कारण पशुओं को कोई खतरा नहीं है। पशुपालकों को पशु एवं पशुशाला की साफ–साफाई रखने की सलाह दी गई है और जरूरत के अनुसार दवा का वितरण किया गया हैै। इस अवसर पर मिट्ठू शर्मा‚ राजू यादव‚ राधेश्याम त्रिपाठी आदि सहित पशुपालक मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि बीमारी की रोकथाम के लिए लगातार कैंप लगाया जाएगा।