जमानियां। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने प्राविधिक शिक्षा विभाग के तहत प्रवक्ता केमिकल अभियंत्रण के पद पर सीधी भर्ती की परीक्षा में नगर पालिका क्षेत्र के हरपुर मोहल्ले की रहने वाली अंजना यादव ने सफलता हासिल कर क्षेत्र के लोगों का मान बढाया। उनकी सफलता से क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है और परिवार सहित मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया गया।
हरपुर मोहल्ले निवासी अंजना यादव पत्नी सुधीर सिंह का चयन प्रवक्ता केमिकल इंजीनियरिंग राजपत्रित अधिकारी के पद पर हुआ है। उन्हें इसका चयन पत्र 17 सितंबर को मिला। उनके पति सुधीर सिंह जनपद बदायु में राजकीय आईटीआई कॉलेज में प्रवक्ता के पद पर तैनात है। अंजना की शुरुआती प्रारंभिक शिक्षा मुरादाबाद जनपद के स्योडारा से हुई। जिसके बाद उन्होंने गोरखपुर जनपद के राजकीय पॉलिटेक्निक से केमिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा की पढाई की। जिसके बाद उन्होंने पंजाब प्रांत के संगरूर जनपद के लोगोंवाल गांव स्थित संत लोगोंवाल इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से केमिकल इंजीनियरिंग से स्नातक की डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने वर्ष 2014 में भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र द्वारा आयोजित परीक्षा को उत्तीर्ण की लेकिन उन्होंने ज्वाइनिंग नहीं किया। वर्ष 2015 में उनका चयन हैदराबाद के न्यूक्लियर फ्यूल कॉम्प्लेक्स में अवर वैज्ञानिक के पद पर हुआ लेकिन उन्होंने इसको भी ज्वाइनिंग नहीं की। उनके प्रवक्ता पद पर चयन होने से परिवार सहित क्षेत्र के लोगों में हर्ष व्याप्त है। अंजना ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा ससुर हरिनाम सिंह, अपने पिता जोधा सिंह यादव,ससुर डॉक्टर रामबचन सिंह,चाचा अशोक‚ संतोष को दिया। अंजना ने अपनी सफलता का मूल मंत्र कठिन परिश्रम, आत्मविश्वास एवं ईश्वर पर अपार श्रद्धा को बताया I उनकी सफलता से क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है और परिवार के सदस्य मिठाई बांटकर खुशी का इजहार कर रहे है।