सन शाइन पब्लिक स्कूल में मातृशक्ति पर वार्षिकोत्सव “आगाज” का आयोजन

सन शाइन पब्लिक स्कूल में मातृशक्ति पर वार्षिकोत्सव “आगाज” का आयोजन

जमानिया। तहसील क्षेत्र के कसेरा पोखरा गांव स्थित सन शाइन पब्लिक स्कूल में सोमवार देर शाम “आगाज” वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और वार्षिक रिपोर्ट को अभिभावकों के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

शुभारंभ एवं मुख्य अतिथि
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति प्रो. डॉ. राम मोहन पाठक, विशिष्ट अतिथि बॉलीवुड अभिनेता मोहम्मद बेहजाद खां, विद्यालय के चेयरमैन सर्वानंद सिंह, प्रबंधक अमित कुमार सिंह, और अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और स्वागत गान से हुई। इसके बाद बच्चों ने वाद्य यंत्रों का समागम, मातृशक्ति पर आधारित ट्रोन नृत्य, प्रोप नृत्य, देशभक्ति नृत्य, जंगल डांस, नाटक और एकांकी जैसी शानदार प्रस्तुतियां दीं।
मातृशक्ति के महत्व को रेखांकित करते नाटक ‘ममता की छांव’, ‘मेलो ड्रामा’ और नृत्य ‘पंजाबी बीट्स’ ने दर्शकों की खूब सराहना बटोरी। छोटे बच्चों की वाद्य यंत्रों की जुगलबंदी ने देश की बहुरंगी छवि को जीवंत कर दिया।

मुख्य अतिथि का संबोधन
मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. राम मोहन पाठक ने अपने संबोधन में कहा, “इस तरह के आयोजन बच्चों में सांस्कृतिक और नैतिक मूल्यों का विकास करते हैं। विद्यालय की उपलब्धियों पर गर्व है और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।” विशिष्ट अतिथि मोहम्मद बेहजाद खां ने बच्चों की प्रतिभा और ऊर्जा की प्रशंसा करते हुए कहा, “यह कार्यक्रम बच्चों और अभिभावकों के लिए गर्व का क्षण है।”

विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट और पुरस्कार वितरण
विद्यालय के प्रबंधक अमित कुमार सिंह ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।

उपस्थिति और समापन
कार्यक्रम के समापन पर प्रिंसिपल डॉ. शैलेंद्र सिंह ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पूर्व निदेशक आल इंडिया रेडियो वाराणसी वी. के. सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह पटेल, जमानियां चेयरमैन जयप्रकाश गुप्ता, दिलदार नगर चेयरमैन अविनाश जायसवाल, ब्लॉक प्रमुख मनीषा कुशवाहा सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन सर्वानंद सिंह ने की और संचालन महेश्वर सिंह ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

सम्मान और पुरस्कार वितरण

कार्यक्रम में विद्यालय के संस्थापक चेयरमैन श्री सर्वानंद सिंह और मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) राम मोहन पाठक ने दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप, टैबलेट, घड़ी, साइकिल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इसके अलावा, मंजूर साइकिल स्टोर्स के मालिक जुनैद आलम खान ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 में जनपद की श्रेष्ठता सूची में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली तृप्ति सिंह और सत्र 2023-24 में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा प्राप्ति मौर्या को साइकिल उपहार स्वरूप प्रदान की।

विज्ञान प्रदर्शनी बना रहा आकर्षण का मुख्य केन्द्र

वार्षिकोत्सव के दौरान मुख्य प्रवेश द्वार के पास ही बच्चों द्वारा विज्ञान मॉडलों की प्रदर्शनी लगायी गयी थी। जो आकर्षण का केन्द्र बना रहा।