
जमानिया। गाजीपुर जनपद के खुतवा गांव (पोस्ट सौरी) के एक प्रतिभाशाली युवा, अनुपम यादव ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अखिल भारतीय स्तर पर 237वीं रैंक हासिल की है। उनकी इस शानदार सफलता ने न केवल उनके परिवार को बल्कि पूरे गाजीपुर और प्रयागराज क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज के पूर्व छात्र अनुपम यादव ने अपनी तैयारी के दौरान अमरनाथ झा छात्रावास में रहकर कठोर परिश्रम और अनुशासित जीवनशैली अपनाई। उनकी अथक मेहनत और लगन का ही यह परिणाम है कि उन्होंने देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है। अपनी इस महत्वपूर्ण उपलब्धि का श्रेय अनुपम ने अपने माता-पिता श्री बुद्धीराम यादव, अपने गुरुजनों और उन सभी मित्रों को दिया है जिन्होंने हर मुश्किल समय में उनका मार्गदर्शन और हौसला बढ़ाया। अनुपम की सफलता से पूरे क्षेत्र के युवाओं में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है और सिविल सेवा के प्रति उनकी प्रेरणा कई गुना बढ़ गई है। स्थानीय लोगों, शिक्षकों और उनके सहपाठियों ने अनुपम की इस असाधारण सफलता को प्रेरणा का स्रोत बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। पूरे गांव और जिले में जश्न का माहौल है और हर कोई इस युवा प्रतिभा की उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहा है।
अनुपम यादव की यह सफलता यह साबित करती है कि सच्ची लगन, अथक मेहनत और अटूट आत्मविश्वास के बल पर किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उनकी कहानी निश्चित रूप से आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण बनेगी।