
जमानिया। क्षेत्र के किसानों से शीघ्रता से अपनी फार्मर रजिस्ट्री करवाने के लिए लगातार अपील की जा रही है।
तहसीलदार रामनरायण वर्मा ने बताया कि बिना फार्मर रजिस्ट्री के भविष्य में किसानों को सरकारी योजनाओं तथा अन्य आवश्यक कार्यों में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। बताया गया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, राशन कार्ड, कृषि निवेश, मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना जैसी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए फार्मर रजिस्ट्री आवश्यक होगी। इसके अलावा बैंक लोन, भूमि की खरीद-फरोख्त जैसे कार्यों में भी यह दस्तावेज अनिवार्य कर दिया जाएगा। उन्होंने फार्मर रजिस्ट्री को आधार कार्ड के समान भविष्य में अति आवश्यक बताया है। इसलिए सभी किसानों से निवेदन किया गया है कि वे बिना देर किए अपना पंजीकरण करवा लें। साथ ही, क्षेत्र के ग्राम प्रधानों, पूर्व प्रधानों, कोटेदारों, बीडीसी सदस्यों और अन्य सम्मानित नागरिकों से अपील की गई है कि वे अपने गांवों में अधिक से अधिक किसानों को फार्मर रजिस्ट्री बनवाने के लिए जागरूक करें और प्रोत्साहित करें। फार्मर रजिस्ट्री का कार्य वर्तमान में तेजी से चल रहा है और यह किसानों के भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।