
जमानिया। तहसील परिसर स्थित विभिन्न दुकानों की नीलामी अब 24 अप्रैल 2025 को दोपहर 12 बजे तहसील सभागार में आयोजित की जाएगी। पहले यह नीलामी 12 अप्रैल को प्रस्तावित थी, लेकिन अवकाश के चलते इसकी तिथि आगे बढ़ा दी गई है। यह जानकारी नीलामी अधिकारी एवं तहसीलदार रामनरायण वर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
वर्ष 2025-26 के लिए प्रस्तावित इस नीलामी में चाय, पूड़ी, मिठाई की दुकान (कैंटीन में), फोटो स्टेट व टाइप की दुकान (तहसील गेट के बगल में), फोटो स्टेट व टाइप की दुकान (शौचालय के पीछे), तथा साइकिल स्टैंड (तहसील परिसर) शामिल हैं। नीलामी के संबंध में तहसीलदार वर्मा ने बताया कि यह नीलामी केवल वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए मान्य होगी। नीलामी को स्वीकृत या अस्वीकृत करने का अंतिम अधिकार उपजिलाधिकारी जमानियां के पास रहेगा। सफल बोलीदाता को अंतिम बोली के बाद संपूर्ण धनराशि तत्काल जमा करनी होगी। नीलामी में भाग लेने के इच्छुक व्यक्तियों को साइकिल स्टैंड के लिए 5,000 रुपये तथा अन्य दुकानों के लिए 10,000 रुपये की जमानत राशि जमा करनी होगी। तहसील प्रशासन द्वारा इस संबंध में सूचना नायब नाजिर कार्यालय, खंड विकास अधिकारी कार्यालय, नगर पालिका परिषद सहित अन्य संबंधित स्थानों पर नोटिस बोर्ड पर चस्पा की गई है। तहसील प्रशासन ने इच्छुक लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर उपस्थित होकर नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की है।