गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखोरी के निर्देश पर आज सदर ब्लॉक के फतेउल्लाहपुर कंपोजिट विद्यालय में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
महिला कल्याण योजनाओं की जानकारी दी गई
इस कार्यक्रम के दौरान महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। इनमें मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, चाइल्ड हेल्पलाइन (1098), दहेज प्रतिषेध, 181,112 जैसी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम में शामिल लोग
कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर ज्योति चौरसिया, चाइल्ड हेल्पलाइन से जिलासंयोजक संतोष सिंह, अंशु राय, जीतेन्द्र दुबे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों के अधिकारों और कल्याण के लिए संचालित योजनाओं के प्रति जागरूकता फैलाना था, ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें।