
जमानिया। अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जमानियां थाना पुलिस को एक और अहम सफलता मिली है। पुलिस टीम ने एनडीपीएस एक्ट के तहत वांछित चल रहे अभियुक्त सुरेन्द्र राम को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।
जानकारी के अनुसार, उ0नि0 भूपेशचन्द्र कुशवाहा अपनी हमराह टीम के साथ तलाश में निकले थे। अभियान के दौरान वारण्टी अभियुक्त सुरेन्द्र राम पुत्र बुद्धिराम, निवासी खिजिरपुर अलीनगर, थाना जमानियां को नियमानुसार पुलिस हिरासत में लिया गया। इसके बाद उसे विधिक कार्रवाई पूर्ण करते हुए मा0 अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, गाजीपुर के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। गौरतलब है कि सुरेन्द्र राम के विरुद्ध दण्डवाद 11/22 के तहत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज था और वह लंबे समय से न्यायालय से फरार चल रहा था। पुलिस विभाग ने इस गिरफ्तारी को अपराध नियंत्रण अभियान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।