पंचायत चुनाव को लेकर बीडीओ ने कि बैठक.दिया जरूरी दिशानिर्देश

पंचायत चुनाव को लेकर बीडीओ ने कि बैठक.दिया जरूरी दिशानिर्देश

जमानियां। खंड विकास अधिकारी हरीनरायन की अध्यक्षता में शनिवार को विकास खंड सभागार में मंगलवार को पंचायत चुनाव को लेकर ग्राम सेवक एवं ग्राम पंचायत सचिव के साथ बैठक की गयी। जिसमें चुनाव से पूर्व बुथों की जांच कर वहां की कमियों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया।

बीडीओं हरीनरायन ने बैठक में संबोधित करते हुए कहा कि मतदान केन्द्रों पर अनिवार्य रूप से दिव्यांजनों के लिए रैंप, पीने का पानी, महिला-पुरुष शौचालय, फर्नीचर, बिजली आदि की जांच कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लें। यदि किसी जगह पर कोई कमी है तो उसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। ताकि समय रहते उसे दुरुस्त किया जा सके। वही उन्होंने साफ सफाई कि भी बेहतर व्यवस्था करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही गांव में चल रहे गतिमान विकास कार्य जैसे मनरेगा के तहत हो रहे कार्य‚ सामुदायिक शौचालय निर्माण‚ पंचायत भवन निर्माण कार्य आदि को जल्द से जल्द पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में विकास कार्य प्रभावित नहीं होनी चाहिये। जो गतिमान कार्य है उसे हर हाल में पूरा होना है। इसमें किसी भी प्रकार कि कोताही क्षम्य नहीं है। इस अवसर पर जय प्रकाश पाण्डेय‚ बैजनाथ तिवारी‚ सुभाष कुमार‚ पुनीत कुमार‚ सिद्धार्थ कुमार‚ पन‚ राम दयाल आदि विकास खंड के कर्मचारी मौजूद रहे।