
जमानिया। महिला महाविद्यालय हेतिमपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) विशेष शिविर के सात दिवसीय कार्यक्रम के तीसरे दिन ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
यह रैली महाविद्यालय से हमीदपुर तक निकाली गई, जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और लोगों को जागरूक किया।
छात्राओं ने रैली के दौरान “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ”, “शिक्षा से ही विकास संभव”, “बेटी है तो कल है” जैसे नारे लगाए और समाज को बेटियों की शिक्षा एवं सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. बहादुर सिंह यादव ने कहा कि बेटियों की शिक्षा और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. श्याम सिंह ने समाज में बेटियों की भूमिका और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया। रैली में महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. श्याम सिंह, पंकज श्रीवास्तव, अरविंद सिंह, सोनम सिंह सहित कई शिक्षक एवं छात्राएँ भी बड़ी संख्या में शामिल हुईं।