
गाजीपुर। अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत भांवरकोल पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना भांवरकोल पुलिस टीम ने मु0अ0सं0 68/2025 धारा 305(a)/317(2) बीएनएस के तहत वांछित चल रहे अभियुक्त गोलू राजभर पुत्र दामोदर राजभर, निवासी शेरपुर कलाँ, थाना भांवरकोल, गाजीपुर (उम्र 19 वर्ष) को आज तेतरीयाँ मोड़ से गिरफ्तार किया।
थानाध्यक्ष भांवरकोल अपनी टीम के साथ मिर्जाबाद चट्टी पर संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों की चेकिंग में मामूर थे, तभी मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को दबोच लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पहले से भी गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
बरामदगी विवरण:
- 01 अदद सैमसंग कंपनी का सफेद रंग का टच स्क्रीन मोबाइल
- 01 अदद भारत कंपनी का की-पैड मोबाइल
- 01 अदद एमआई कंपनी का गोल्ड रंग का टच स्क्रीन मोबाइल
- 01 अदद जियो LYF की-पैड मोबाइल
- 02 आधार कार्ड (एक रमेश राम व एक मुद्रिका राम के नाम से)
गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष भांवरकोल व उनकी हमराह टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने का सशक्त संदेश गया है।