
जमानिया। तहसील क्षेत्र के ढेवढी गांव के कर्मनाशा नदी पुल के पास शनिवार सुबह राजस्व विभाग की टीम ने अवैध खाद्यान्न परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार ले जा रहे गेहूं से लदे चार ट्रैक्टरों को पकड़ा। टीम ने तत्परता दिखाते हुए सभी ट्रैक्टरों को कब्जे में लेकर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।
उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया के निर्देश पर तहसीलदार राम नारायण वर्मा के नेतृत्व में गठित राजस्व विभाग की टीम बिहार सीमा पर अवैध खाद्यान्न परिवहन पर लगातार नजर रख रही थी। ग्रामीणों से मिली सूचना के आधार पर, जिसमें बताया गया था कि व्यापारी और बिचौलिए किसानों से गेहूं खरीदकर ट्रैक्टरों के माध्यम से अवैध रूप से बिहार ले जा रहे हैं, राजस्व टीम तुरंत हरकत में आई।
टीम ने ढेवढी गांव स्थित बिहार को जोड़ने वाले पुलिया के पास घेराबंदी कर चार ट्रैक्टरों को रोका। जांच के दौरान ट्रैक्टरों में गेहूं लदा पाया गया, जिसे बिहार ले जाया जा रहा था। राजस्व टीम द्वारा मांगे जाने पर चालक बिहार ले जाने से संबंधित कोई वैध कागजात नहीं दिखा सके, जिसके बाद ट्रैक्टरों को सीज कर दिया गया।
इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए तहसीलदार राम नारायण वर्मा ने बताया कि पकड़े गए चारों ट्रैक्टरों को कोतवाली पुलिस को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में नायब तहसीलदार जितेन्द्र कुमार, अरुण कुमार सिंह और दीनदायाल शर्मा भी राजस्व टीम का हिस्सा रहे। इस जब्ती से सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध खाद्यान्न परिवहन पर अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है।