गाजीपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर झींगुर पट्टी स्थित श्री नेहरू खादी भंडार से बाईक को चोरों ने चोरी कर लिया। चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देते समय सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद हो गया।
जानकारी के मुताबिक चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत सरयां गांव निवासी सुभाष यादव ने शहर कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के रामपुर झींगुर चट्टी स्थित श्री नेहरू खादी भंडार में काम करता हूं वहां मेरी खड़ी बाईक स्पलेंडर प्लस UP 67 AH 6904 को चोरों ने चुरा लिया। पुलिस तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज तालाश में जुट गई है।
घटना के संबंध में शहर कोतवाल दीनदयाल पाण्डेय ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।