
गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना दिलदारनगर पुलिस ने अवैध तरीके से विद्युत ट्रांसफार्मर के स्थान परिवर्तन के दौरान हुए ब्लास्ट में 04 व्यक्तियों के झुलसने के मामले में वांछित अभियुक्त सद्दाम खाँ पुत्र स्वर्गीय हसनैन खाँ, निवासी ग्राम उसियाँ, थाना दिलदारनगर, जनपद गाजीपुर को ग्राम भक्सी नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
अभियुक्त का विवरण:
नाम: सद्दाम खाँ‚ पिता का नाम: स्व. हसनैन खाँ‚ पता: ग्राम उसियाँ, थाना दिलदारनगर, जनपद गाजीपुर
पुलिस ने बताया कि अवैध रूप से ट्रांसफार्मर स्थानांतरण के दौरान ब्लास्ट होने से 04 व्यक्ति झुलस गए थे। मामले में अभियुक्त सद्दाम खाँ की लंबे समय से तलाश थी। पुलिस टीम ने ग्राम भक्सी नहर पुलिया के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के विरुद्ध संबंधित धाराओं में कार्रवाई जारी है। गाजीपुर पुलिस के इस सफल अभियान की सराहना की जा रही है। उपनिरीक्षक रवीन्शु पाण्डेय, मय हमराह, थाना दिलदारनगर, जनपद गाजीपुर।