![7544](https://news.zamania.in/wp-content/uploads/2025/02/7544.jpeg)
जमानिया। क्षेत्र के ग्राम सभा बरूईन अन्तर्गत ग्राम डिग्री उर्फ इलायचीपुर में मनरेगा के तहत कराए जा रहे इंटरलॉकिंग कार्य का मंगलवार को ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुमार कुशवाहा ने स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता की जांच की और मानक के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि ग्रामीणों ने इंटरलॉकिंग कार्य में मानकों की अनदेखी, सरकारी धन के दुरुपयोग और घटिया सामग्री के उपयोग का आरोप लगाया था। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों और ठेकेदारों को निर्देशित किया कि कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुमार कुशवाहा ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि विकास कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य क्षेत्र का समुचित विकास है। अगर कहीं कोई समस्या आती है, तो हमें अवगत कराएं ताकि उसे तत्काल दूर किया जा सके। प्रत्येक गांव को विकास कार्यों से जोड़ा जा रहा है, जिससे क्षेत्र की प्रगति संभव हो सके।” निरीक्षण के दौरान गड़ही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कृष्णा कुशवाहा, राजू कुशवाहा सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।