जमानिया । विकास खंड के हेतिमपुर स्थित बीआरसी परिसर में निपुण भारत मिशन के तहत मंगलवार को ब्लाक स्तरीय हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव व निपुण विद्यालय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डाo हर्षिता तिवारी के नेतृत्व में विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा व खण्ड शीक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह पटेल ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया।
वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीएम हर्षिता तिवारी ने कहा कि शिक्षा ही विकास की कुंजी होती है। शिक्षा ही जीवन का आधार है और बिना शिक्षा के मनुष्य का जीवन अर्थ हीन व दिशाहीन हो जाता है। एक सफल में जीवन में शिक्षा का विशेष महत्व होता है। शिक्षा जीवन का आधार होती है, और शिक्षा से ही मनुष्य अपने जीवन मे अग्रसर होता है, सही गलत में अंतर कर सकते हैं। प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि एक भी बच्चा पढ़ाई से वंचित न रह जाए। इसी तर्ज पर योगी सरकार ने प्री-प्राइमरी पर जागरूकता के लिए ‘हमारा-आंगन-हमारे बच्चे’ कार्यक्रम की शुरुआत की है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को आकर्षित करने के लिए खेलकूद सामग्री और बच्चों को रुचिकर शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से पुस्तकें व गणित किट उपलब्ध कराया गया है। वही ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा ने बताया कि यह कार्यक्रम आंगनबाड़ी केंद्र पर पढ़ने वाले बच्चों की शिक्षा को और मजबूती देगा। उक्त मौके पर सहायक अध्यापिका प्रतिभा सिंह, ने संचालन की। इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष सुरेंद्र नाथ सिंह,उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह,शिवशंकर सिंह, मिथिलेश सिंह,गणेश पाण्डेय,मनोज तिवारी,रीता यादव,संस्कृति,रेनू सिंह,रामकाकांत ,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि महेश ,आदि शिक्षक और शिक्षाएं मौजूद रही।