जमानियां। किसानों को धान की बिक्री के लिए हो रही परेशानी एवं खरीदारी में तेजी लाने को लेकर लगातार एसडीएम ने बेटाबर‚ महेवा‚ तिवारीपुर गांव स्थित क्रय केंद्रों की जांच की। इस दौरान उन्होंने टोकन के माध्यम से ही खरीद करने का निर्देश दिया।
एसडीएम भारत भार्गव ने बताया कि धान की ख़रीददारी में तेजी लाने के लिए सभी केंद्र प्रभारियों निर्देशित किया जा चुका है और हीलाहवाली करने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी। उन्होंने बताया कि सरकारी क्रय केंद्रों पर तौल जारी है। केंद्रों पर पर्याप्त बोरी भी पाई गई। इस दौरान अभिलेखों की भी जांच की गई है और केंद्र पर मौजूद लोगों से भी स्थिति के बारे में जाना गया है। उन्होंने बताया कि केंद्रों पर किसानों के लिए पानी और बैठने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है।