गाजीपुर। गांवों में टीबी रोगियों की पहचान और इलाज के उद्देश्य से देवकली ब्लॉक के विभिन्न गांवों में नि:क्षय राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत विशेष शिविरों का आयोजन किया गया। यह अभियान देवकली, नंदगंज, सिरगिथा, जहांनपुर, ईसपुर सहित कई अन्य गांवों में चलाया गया, जहां मरीजों की जांच कर दवाइयों का वितरण किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, देवकली के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. एस.के. सरोज ने बताया कि टीबी उन्मूलन के लिए देवकली ब्लॉक के सभी गांवों में 100 दिन का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में एनएम, जीएनएम, आशा कार्यकर्ता, सीएचओ, और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया गया है।
शिविर में अब तक देवकली में 12, नंदगंज में 23, सिरगिथा में 40, जहांनपुर में 20, और ईसपुर में 25 मरीजों की जांच की गई। मरीजों को न केवल दवाइयां दी गईं, बल्कि उन्हें पोषण पोटली और नकद सहायता राशि भी प्रदान की गई। जांच कार्य में डा. आकांक्षा सिंह, डा. सूरज दूबे, डा. अरविंद कुमार, और डा. अंकिता पांडेय ने प्रमुख भूमिका निभाई। इस अवसर पर वृजमोहन शर्मा, संगीता देवी, काजल देवी, मंजू देवी, और अनिता देवी समेत कई लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीणों को टीबी रोग के लक्षणों और उसके बचाव के तरीकों के बारे में भी जागरूक किया गया।