14 फरवरी 2019 को पुलवामा में शहिद हुए जवानों की याद में निकाला गया कैंडल मार्च

14 फरवरी 2019 को पुलवामा में शहिद हुए जवानों की याद में निकाला गया कैंडल मार्च

जमानिया। नगर के कपूरा घाट से युवाओं ने पुलवामा में हुए हमले में शहीद जवानों की याद में गुरूवार की देर शाम कैंडल मार्च निकाला। युवाओं ने शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रख श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। 
बता देकी 14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को कोई भुला नहीं सकता उसी आतंकियों द्वारा किए हुए इस साजिश में शहिद जवनो की याद में नगर के युवाओं ने काला दिवस मनाया और कपूरा मंदिर से कैंडल मार्च निकाला। जो चौधरी मोहल्ला होते हुए जमदग्नि ऋषि उर्फ बलुआ घाट स्थित रामलीला मैदान तक गया । जहां कैंडल रख युवाओं ने दो मिनट का मौन रख पुलवामा हमले के शहीद सैनिकों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। शिवम चौधरी ने कहा कि भारत देश युवाओं का देश है। देश के जवान हर मोर्चे पर आंतकवादियो को मुंह तोड़ जवाब दे रहे है। इस मौके पर अमित कुमार,राजा रावत, अमन चौधरी, शिवम कुमार,आकाश कुमार, प्रिंस चौधरी, गोलू चौधरी,आदित्य चौधरी, शुसिल चौधरी,मनीष रावत,आकाश चौधरी उर्फ मजनू, सुदामा कुमार,राहुल वर्मा,शुभम चौधरी, वीरेंद्र चौधरी,दीपक रावत आदि मौजूद रहे।