जमानिया। कोतवाली क्षेत्र के महेवा गांव स्थित बाबा महेश्वरनाथ मंदिर पर महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित मेले में समिति सदस्य के साथ मारपीट की गई। जिस पर पीड़ित की तहरीर के आधार पर एक नामजद सहित 5 अज्ञात के विरुध मुकदमा दर्ज किया गया है।
तहरीर के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के महेवा गांव निवासी आयुष यादव की ड्यूटी समिति की ओर से महेश्वरनाथ मंदिर में आयोजित मेले पर लगाई गई थी। महाशिवरात्रि के दौरान मनिहारी मेला अलग से लगाया जाता है। जिसमे पुरुषो का जाना वर्जित रहता है। इसी बीच ताजपुर गांव निवासी नागा यादव का पुत्र अपने 05 दोस्तो के साथ पहुंचा और अंदर जाने का प्रयास करने लगा। जिसे माना किया गया, जो उन लोगो को नागवार लगा और उन लोगो ने जमकर आयुष को पीट दिया। घायल आयुष ने घटना की तहरीर पुलिस की दी। इस संबंध के प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव ने बताया की तहरीर के आधार पर एक नामजद और 5 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।