जमानिया। नगर कस्बा छेत्र के चांदपुर नई बस्ती मोहल्ला में सोमवार की शाम करीब 6 बजे दो पक्षों में हुए मारपीट में पुलिस ने बुधवार को तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार चांदपुर नई बस्ती मोहल्ला निवासी विजय पटेल के भाई अजय अपने घर से तहसील जाने के लिए जैसे ही बाहर निकला तो मोहल्ले के ही कुछ लोगों ने अज्ञात कारणों से मारपीट कर उसे घायल कर दिया। जिसमें अजय का हाथ टूट गया। घटना की सूचना अजय के बडे भाई विजय ने कोतवाली में दी। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव ने बताया कि विजय पटेल की तहरीर के आधार पर तीन लोग गौरी‚ टेलू और सोनू के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। कार्रवाई की जा रही है।