जमानिया। पुलिस विभाग द्वारा न्यायालय के आदेश पर दो नामजद तथा तीन अज्ञात के विरूद्ध धोखाधड़ी सहित अन्य मामले में मुकदमा दर्ज किया। प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव ने बताया कि बिहार के मखदूमपुर गांव के रहने वाले राहुल कुमार जो स्थानीय रेलवे स्टेशन पर बुकिंग क्लर्क के पद पर कार्यरत है और उनकी पत्नी आरती कुमारी जमानिया तहसील में लेखपाल है। इन लोगों ने 28 लाख की मकान व जमीन खरीदी थी। जिसमें एक चेक दिया गया था। जिसका विपक्षीयों द्वारा गलत लाभ लेने का प्रयास किया गया है। जिस कारण से धोखाधड़ी का मुकदमा न्यायालय के आदेश पर लिखा गया है। जांच की जा रही है।