
गाजीपुर। करंडा थाना क्षेत्र स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की तुलापट्टी शाखा में एक सनसनीखेज धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। दो शातिर व्यक्तियों ने बैंक में नकली सोने के आभूषण गिरवी रखकर लाखों रुपये का गोल्ड लोन हासिल कर लिया। बैंक को जब इस फर्जीवाड़े की जानकारी हुई तो अधिकारी भी हैरान रह गए।
बैंक शाखा के प्रबंधक सुभाष कुमार रजक द्वारा करंडा थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, रमाकांत सिंह कुशवाहा पुत्र सुबेदार सिंह कुशवाहा, निवासी चकमोलना नोनहरा ने 24 अप्रैल, 2024 को 2 लाख 12 हजार रुपये का गोल्ड लोन लिया था। वहीं, दूसरे आरोपी अभय सिंह पुत्र जगदीश सिंह, निवासी चकमुकुंद बरतर ने 13 अप्रैल, 2023 को 90 हजार रुपये का गोल्ड लोन प्राप्त किया था। बैंक द्वारा जब गिरवी रखे गए आभूषणों की जांच कराई गई, तो यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि वे सोने के नहीं, बल्कि अत्यंत कम कीमत की मिलावटी धातु से बने थे। बैंक को इस संगठित धोखाधड़ी का पता चलते ही शाखा प्रबंधक ने तत्काल दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। करंडा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही दोनों जालसाजों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना ने गोल्ड लोन योजनाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि क्या कानून ऐसे ठगों पर शिकंजा कसेगा या फिर गोल्ड लोन योजनाएं इस तरह की सुनियोजित ठगी का आसान जरिया बनी रहेंगी।