जमानिया। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती को एक युवक द्वारा बहला फुसलाकर विवाह करने के लिए विवश करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस जांच में जुटी है। प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से 18 वर्षीय युवती को बीते 10 फरवरी कि सुबह करीब 10 बजे कुछ सामान लेने अपने घर गई थी। जहां से वापस नहीं आई। जिसके बाद ग्रामीणों से पता करने पर परिजनों को ज्ञात हुआ कि युवती को जबरदस्ती शादी करने के लिए एक मोटरसाइकिल में दो युवक लेकर गए थे। जिस पर परिजनों ने खोजबीन की लेकिन सफलता नहीं मिली। जिस पर युवती की माता के तहरीर के आधार पर एक नामजद युवक के विरूद्ध विवाह के लिए विवश करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।