गाजीपुर। जिलाधिकारी एम पी सिंह की अध्यक्षता मे आगामी त्यौहार बकरीद व श्रावण मास मे वैश्विक महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत जनपद मे शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु समस्त उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारीगण, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष के साथ बैठक जिला पंचायत सभागार मे सम्पन्न हुआ।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि वेैश्विक महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत शासन द्वारा जारी निर्देशों का अनुपालन कराते हुए आगामी त्यौहार बकरीद व श्रावण मास को कोविड-19 गाईड लाइन का पालन कराया जाना प्रथम प्राथमिकता है। उन्होने सम्मानित जनता से अपील किया गया कि त्यौहार हमारे लिये एक हर्षाेल्लास का विषय है लेकिन वैश्विक महामारी के दृष्टिगत जीवन रक्षा भी बेहद जरूरी है तथा कोविड-संक्रमण को न फैलने दिया जाये यह भी आवश्यक है। जिसके लिए आप लोग अपने-अपने घरों में रहकर विधि-विधान से त्यौहारों को मनाये। उन्होने अपील किया कि सार्वजनिक रूप से मस्जिद मे न तो नमाज होगी और नही किसी मंदिर या शिवालयो में भीड-भाड़़ इकठ्ठा हो, न ही कावड़ यात्रा निकाली जायेगी, और न ही सार्वजनिक रूप से कही कुर्बानी दी जायेगी।
उन्होने सख्त निर्देश दिया कि बकरीद त्यौहार पर किसी भी प्रतिबन्धित जानवरो की कुर्बानी नही दी जायेगी। पिछले वर्ष की भॉति जिस प्रकार त्योहार मनाया गया था उसी प्रकार से लोगो अपने-अपने घरो मे रहकर त्योहार मनायेगे। कोविड-19 गाईड लाईन का उलंघन करने वाले पर महामारी एक्ट के तहत कार्यवाही की जायेगी।
उन्होने समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि त्यौहार व आपसी सौहार्द बिगाड़ने वाले व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही किया जाये और किसी भी छोटी-से छोटी समस्या पर त्वरित व प्रभावी कार्यवाही की जाये। कोई भी ऐसा माहौल उत्पन्न न हो जिससे शान्ति व्यवस्था में कोई खलल पड़े। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, एस पी सिटी गोपी नाथ सोनी, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 राजेश कुमार सिंह, एस पी ग्रामीण, प्रशिक्षु आई ए एस पवन कुमार मीणा उपस्थित थे।