जमानिया। स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर इक्विटी के तहत मीना मंच एवं पावर एंजिल के सशक्तिकरण और नेतृत्व क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला मंगलवार को संपन्न हुई। ब्लॉक संसाधन केंद्र के सभागार में आयोजित इस कार्यशाला के अंतिम दिन प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
प्रशिक्षक एवं डायट प्रवक्ता डॉ. साजिया ने कार्यशाला के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस मंच का उद्देश्य बालिकाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है, ताकि वे अपनी शिक्षा और सुरक्षा को लेकर जागरूक रह सकें। एआरपी सदर रिम्पू सिंह ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से छात्राओं और शिक्षकों में नेतृत्व क्षमता विकसित होती है, जिससे वे समाज में बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। नोडल मीना मंच प्रतिभा सिंह ने कहा कि मीना मंच और पावर एंजिल के माध्यम से छात्राओं को उनके अधिकारों, शिक्षा, स्वास्थ्य और आत्मरक्षा के प्रति जागरूक किया जाता है, जिससे वे अपनी समस्याओं का समाधान खुद निकाल सकें। इस अवसर पर बिंदु गुप्ता, पुष्पा यादव, विंध्यवासिनी, अर्चना, धर्मराज, जितेंद्र सिंह, संतोष सिंह, अरविंद कुमार, जितेंद्र कुमार सहित कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।