परीक्षा कार्यक्रम में परिवर्तन

परीक्षा कार्यक्रम में परिवर्तन

जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय मिड टर्म परीक्षा 12.1.2022 के कार्यक्रम में कोविड 19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुए आंशिक परिवर्तन किया गया है।

परीक्षा संयोजन समिति ने छात्र हित में निर्णय लेते हुए 12.1.2022 को प्रातः 10.00 से 11.30 बी ए भाग दो अर्थशास्त्र एवं बी ए भाग एक कम्प्यूटर /बागवानी, भोजन पोषण एवं स्वच्छता की परीक्षा में लेजर नंबर 01 से 600 तक तथा दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बी ए भाग दो अंग्रेजी,बीए भाग एक लेजर 601 से 1200 तक तथा बीएससी प्रथम वर्ष के समस्त शिक्षार्थियों की परीक्षा उपर्युक्त समय सारिणी अनुसार आयोजित की जाएगी। संक्रमण प्रसार रोकने की दिशा में सकारात्मक पहल के रूप में यह निर्णय महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.संजीव सिंह की अनुमति से समिति के सदस्यगण डॉ शरद कुमार अध्यक्ष अर्थशास्त्र विभाग, डॉ अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री अध्यक्ष हिंदी विभाग, डॉ अरुण कुमार अध्यक्ष रसायनशास्त्र विभाग एवं संयोजक डॉ संजय कुमार सिंह ने सर्वसम्मति से लिया।