
गाजीपुर। (सू0वि0) जनपद न्यायालय, गाजीपुर में अवकाश को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है। माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के निर्देशों के अनुपालन में, पहले घोषित रामनवमी के बदले दिए गए अतिरिक्त अवकाश की तिथि में परिवर्तन किया गया है।
पूर्व में, रामनवमी का अवकाश जो कि रविवार, 06 अप्रैल, 2025 को पड़ रहा था, उसके एवज में 14 अप्रैल, 2025 को डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती का अतिरिक्त अवकाश घोषित किया गया था।
हालांकि, अब माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के नए आदेशानुसार, अधीनस्थ न्यायालयों के लिए 14 अप्रैल, 2025 को डॉ. बी.आर. अम्बेडकर के जन्मदिन का अवकाश पहले से ही घोषित है। इस स्थिति को देखते हुए, जनपद न्यायालय, गाजीपुर द्वारा पूर्व में घोषित 14 अप्रैल, 2025 का अतिरिक्त अवकाश निरस्त कर दिया गया है। इसके बदले में, अब 05 नवंबर, 2025 दिन बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जनपद न्यायालय, गाजीपुर में अतिरिक्त अवकाश रहेगा। इसके अतिरिक्त, माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के निर्देशानुसार, जनपद न्यायालय, गाजीपुर मुख्यालय स्थित सभी न्यायालय, वाह्य न्यायालय सिविल जज जूनियर डिवीजन सैदपुर व मुहम्मदाबाद, तथा ग्राम न्यायालय जखनियॉं एवं जमानियॉं चौथे शनिवार, दिनांक 28 जून, 2025 को न्यायालयी कार्य हेतु खुले रहेंगे। अत: सभी संबंधित अधिवक्ताओं, वादकारियों एवं कर्मचारियों से अनुरोध है कि वे अवकाश में हुए इस परिवर्तन और न्यायालय खुलने की नई तिथि को ध्यान में रखें।