गाजीपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की प्रथम बैठक एम ए एच इंटर कॉलेज में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रदेशीय मंत्री चौधरी दिनेश चन्द्र राय और पूर्व अध्यक्ष नारायण उपाध्याय ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और सदस्यों का माल्यार्पण और मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया।
बैठक में जिला कार्यकारिणी ने आगामी जिला सम्मेलन को अष्ट शहीद इंटर कॉलेज, मुहम्मदाबाद में आयोजित करने का निर्णय लिया। सम्मेलन की तिथि प्रदेश अध्यक्ष से बातचीत करके जल्द ही घोषित की जाएगी। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जनपद कार्यकारिणी शीघ्र ही जनपद की इकाइयों का दौरा करेगी। बैठक में जनपदीय समस्याओं पर भी चर्चा हुई, विशेष रूप से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के मुद्दे पर। यदि संबंधित अधिकारियों ने तत्काल सुधार नहीं किया, तो संगठन तालाबंदी सहित बोर्ड परीक्षा का बहिष्कार करने का निर्णय ले सकता है।
संगठन ने सर्वसम्मति से वाराणसी खण्ड स्नातक निर्वाचन 2026 के लिए चौधरी दिनेश चन्द्र राय को अपना प्रत्याशी घोषित किया। इसकी सूचना प्रदेश संगठन को भी दी जाएगी, ताकि प्रदेश अध्यक्ष इस पर मुहर लगाकर दिनेश चन्द्र राय को आधिकारिक प्रत्याशी घोषित करें। इसके अलावा, प्रदेश संगठन द्वारा आगरा में आयोजित सफल सम्मेलन के लिए संगठन और प्रदेशीय अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी, विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी, पूर्व एमएलसी और प्रदेशीय उपाध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार मिश्र के प्रति आभार और शुभकामनाएं व्यक्त की गईं।
बैठक में जिला अध्यक्ष अमित कुमार राय, विवेकानंद गिरी, डॉ. रेयाज अहमद, प्रकाश चन्द्र दूबे, विनोद कुमार मिश्र, अखिलेश सिंह यादव, रामजी प्रसाद, रत्नेश राय, अखिलानंद पाण्डेय, उमेश कुमार राय, अनिल दुबे, प्रवीण राय, निमिष राय, दीपक खरवार, अमरेन्द्र मिश्रा, मनोज कुमार विश्वकर्मा, पुष्कल तिवारी, पंकज राय, डॉ. विष्णु शंकर पांडेय, विजय मिश्रा, निशांत शुक्ला, कार्तिकेय यादव, राजकुमार, चंद्रिका चौबे, आशुतोष तिवारी, अरुण कुमार, सत्येन्द्र यादव, संजय यादव, परमेश यादव, मनोज विश्वकर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष नारायण उपाध्याय ने की, जबकि संचालन जनपद मंत्री शैलेन्द्र सिंह यादव ने किया।