पिता को बेटे की अपहरण की झूठी सूचना देकर 25000 की ठगी को दिया अंजाम

पिता को बेटे की अपहरण की झूठी सूचना देकर 25000 की ठगी को दिया अंजाम

जमानियाँ (गाजीपुर)। फोन पर कॉल करके बेटे को रेप केस में पकड़े जाने की सूचना देकर साइबर अपराधियों ने पिता से 25 हजार रुपये की ठगी कर ली। 25 हजार रुपये जमा कराने के बाद भी साइबर ठग और रुपयों की मांग करने लगे तो परेशान पिता को ठगी का एहसास हुआ। ठगी का पता लगने के बाद पीड़ित पिता ने साइबर सेल हेल्पलाइन न० 1930 में शिकायत दर्ज कराकर साइबर थाने को भी सूचित किया है।
कोतवाली क्षेत्र के दाउदपुर ग्राम निवासी अशोक तिवारी ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब 8.30 बजे अपने खेत पर काम कर रहे थे। उसी समय हमारे नम्बर पर वाट्सएप काल आया तथा ठगों ने अपने को पुलिस बताते हुए कहा कि तुम्हारा बेटा रेप केस में पकड़ा गया है जल्दी से इस 7080062119 नम्बर पर 50 हजार रुपये भेज दो। तब उसकी जान बच सकती है। उन लोगों ने एक लड़के के रोने की आवाज भी सुनाई। यह सुनते ही परेशान बढ़ी गई तथा अपने मित्र के मोबाइल से ऑनलाइन 25 हजार रुपये भेज दिया। इसके बाद ठग और पैसा मांगने लगे। बेटे के सुरक्षित होने की सूचना मिलते ही हमें ठगी होने का एहसास हुआ तथा ठगों को कॉल करने पर वह कॉल नहीं उठाये। उसके बाद साइबर हेल्पलाइन नं० पर शिकायत दर्ज कराकर साइबर थाने को सूचित किया। वहाँ बताया गया कि दो दिन समय लगेगा।