गाजीपुर। मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार गाजीपुर में जिला बाल कल्याण संरक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री बालसेवा योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, बाल कल्याण समिति और जिला बाल संरक्षण इकाई के कार्यों की समीक्षा की गई।
मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने निर्देशित किया कि बाल कल्याण समिति, चाइल्ड हेल्पलाइन और अन्य संबंधित कार्यों का व्यवस्थित विवरण प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना से लाभान्वित बच्चों का नियमित रूप से फॉलोअप किया जाए, ताकि उनका कल्याण सुनिश्चित किया जा सके।बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक, सीओ सदर, जिला प्रोबेशन अधिकारी, बाल कल्याण समिति के सदस्य तथा अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर बाल कल्याण से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और इन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए रणनीतियां बनाई। समिति की बैठक में बाल सुरक्षा और बच्चों के हितों को प्राथमिकता देने पर जोर दिया गया, ताकि किसी भी बालक या बालिका को उचित देखभाल और समर्थन मिल सके।