गाजीपुर के जमानियां में लखनऊ के काकोरी सर्किल से आए नवागत क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह ने शनिवार को पद भार ग्रहण की। इस दौरान कार्यालय पहुंचे चंदन तिवारी और गिरधारी सिंह के द्वारा गुलदस्ता भेंट कर अभिनंदन स्वागत किया। इसी दौरान शनिवार को कार्यालय पहुंचे मीडिया से भेट वार्ता में बताया की सबसे पहले नगर व क्षेत्र में शांति व्यवस कायम रखने पर कार्य की जाएगी। साथ ही गोवंश तस्करी पर रोक लगाने के साथ शराब तस्करी पर भी अंकुश लगाने पर कार्यवाही किया जाएगा। बताया जाता है। की शुक्रवार की शाम क्षेत्राधिकारी विधि भूषण मौर्य को विदाई समारोह आयोजन कर उन्हें भावभीनी विदाई दिया गया। इस विदाई समारोह में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव आदि पुलिस कर्मियों ने गुलदस्ता व अंगवस्त्र, फूलमाला पहना कर व बुके देकर सम्मानित कर विदाई दी। वहीं प्रभारी श्याम जी यादव ने कहा कि ऐसे अधिकारी बार बार मिलते है। और साथ में रहकर कार्य का निष्पादन कराने में बहुत आनंद मिलता है। उन्होंने कहा कि किसी भी जनपद क्षेत्र से पुलिस अधिकारियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ता है। यादव ने प्रशंसा करते हुए कहा कि इनका कार्यकाल काफी सराहनीय रहा है। हम लोगों को इनकी याद आते रहेंगे। थाना रेवतीपुर इंचार्ज राजीव कुमार त्रिपाठी के साथ थाना कोतवाली से एसआई सुरेश कुमार मौर्य, आनंद भारती, संदीप कुमार सहित अरुण कुमार यादव ने कहा कि आप को जनता ओर से ढ़ेर सारा प्यार और स्नेह मिला है। जिसे भुला नहीं जा सकता। सीओ विधि भूषण मौर्य ने कहा कि नौकरी में हमने समय समय पर हमेशा योगदान दिया और आज जमानियां से पीलीभीत के लिय स्थानांतरण हुआ। लेकिन जमानियां में बिताया गया कार्यकाल मुझे यहां अपनापन लगने लगा है। जो अपने कार्य की बदौलत छाप छोड़ जाते हैं। जिसे लोग भूल नहीं पाते हैं। यहां के लोग बहुत अच्छे रहे है। उन्हें हमेशा याद रखेंगे।