जमानिया। कोतवाली क्षेत्र के नरियाँव गांव की रहने वाली अनिता देवी ने रविवार को थाना में तहरीर देकर अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत की है। जिस पर पुलिस ने एक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच में जुट गई।
अनिता देवी का आरोप है कि उन्होंने 25 मार्च 2020 को गांव की पूनम देवी को 85,000 रुपये कर्ज के रूप में दिए थे। जब पंचायत बैठी तो उन्होंने 13 मई 2024 को पूनम देवी और उनके बेटे ने 25,500 रुपये लौटाए और शेष राशि 59,500 रुपये के लिए स्टांप पेपर पर लिखित रूप में यह वादा किया कि हर महीने 8,000 रुपये के दर से दिए जाएंगे। अनिता देवी का आरोप है कि आठ महीने बीतने के बावजूद अब तक पैसा नहीं लौटाया गया। जब उन्होंने शेष रकम मांगने की कोशिश की, तो विपक्षियों ने पैसा लौटाने से इनकार कर दिया। जिसके बाद उन्होंने कोतवाली में रविवार को घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अशेष नाथ सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर एक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।