जमानिया। भगीरथपुर गांव के पूर्व प्रधान व भाजपा नेता विनोद शर्मा की मां गुलानी देवी 85 वर्ष की मृत्यु पर एक शोक सभा कर उनके गत आत्मा को शांति के लिए ईश्वर से 2 मिनट मौन रखकर प्रार्थना की गई।
इस अवसर पर प्रमोद शर्मा प्रकाश विकास राजेंद्र प्रसाद शर्मा अविनाश सतीश आदि रहे। वही अवसर पर कमलेश राय‚ बृजेश राय‚ अवधेश राय‚ बब्लू‚ मनोज राय‚ शिव शंकर राय‚ सुनील सिंह आदि गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।