
जमानियां । स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर गुरुवार को शोक और आक्रोश का माहौल रहा। महाविद्यालय परिवार ने एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर कायराना आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और शहीद हुए लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. श्रीनिवास सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला मानवता और सभ्यता पर एक गहरा आघात है। उन्होंने भारत सरकार से आतंकियों के खिलाफ ऐसी कठोर कार्रवाई करने का आह्वान किया कि भविष्य में कोई भी ऐसी घिनौनी हरकत करने की हिम्मत न कर सके। प्रो. सिंह ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की और शोक संतप्त परिवारों को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की।
श्रद्धांजलि सभा में महाविद्यालय के वरिष्ठ आचार्य एवं हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो. अखिलेश कुमार शर्मा, आईक्यूएसी प्रभारी एवं रसायन विभागाध्यक्ष प्रो. अरुण कुमार, डॉ. अंगद प्रसाद तिवारी, डॉ. अभिषेक तिवारी, मुन्ना राम, बलिराम सिंह, इन्द्रभान सिंह, वीरेंद्र कुमार, मनोज कुमार, अरुण अनुभव, उजमा एजाज, नीतू, अंजली, प्रिया, कुमकुम यादव समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर मुकाबला करने का संकल्प लिया।