बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग को लेकर कांग्रेसी नेताओं ने ग्रामीणों संग की पदयात्रा

बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग को लेकर कांग्रेसी नेताओं ने ग्रामीणों संग की पदयात्रा

गहमर(गाजीपुर)। कांग्रेस कमेटी के पीसीसी सदस्य एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष फरीद अहमद गाजी ने अपने पद यात्रा के सातवें दिन शुक्रवार को ‘तीसरी लहर की क्या तैयारी , पूछ रही जनता बेचारी ,, जनता के इन सवालों को लेकर जीवनरायनपुर पहुंच कर लोगो को जागरूक कर सरकारी अस्पतालों के जर्जर व्यवस्था पर प्रदेश व केंद्र सरकार पर जमकर भड़ांस निकाला।

अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के ज्यादातर सरकारी अस्पताल जर्जर अवस्था में हैं, ऐसे में बीमारों का इलाज किस तरह सम्भव हो पाएगा। इसलिए सबसे पहले जरूरी है कि अस्पतालों का इलाज किया जाए।पहले जरुरी है। इसी उद्देश्य को लेकर मेरा पद यात्रा जारी है ताकि सरकार का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया जाए। आगे कहा कि स्वास्थ्य सुविधाएं बहाल करने की मांग को लेकर कांग्रेस एवं ग्रामीणों के साथ पदयात्रा एवं प्रदर्शन कर लोगों को जागरूक कर सरकारी अस्पतालो को सुधारने की मांग किया जा रहा है मांगे पूरी होने तक पदयात्रा जारी रहेगा। इस अवसर पर अखिलेश कुमार रोहित कुमार रमण कुमार आलोक रंजन अंकित कुमार सिंह लक्ष्मी कांत उपाध्याय विमलेश सिंह वीरेंद्र राम एडवोकेट बाल्मीकि सिंह शमीम हुसैन हारून खान मनु कुशवाहा विद्या शंकर कुशवाहा शिवराम कुशवाहा आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे